मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 3:49 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि वनाग्नि की घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही विभागीय अधिकारी बेहतर तालमेल से कार्य करें, ताकि इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों की बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों का सहयोग लेकर वनाग्नि नियंत्रण करने को कहा है।