मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि वनाग्नि की घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही विभागीय अधिकारी बेहतर तालमेल से कार्य करें, ताकि इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों की बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों का सहयोग लेकर वनाग्नि नियंत्रण करने को कहा है।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 3:49 अपराह्न