प्रदेश में भारी बारिष का दौर जारी है। भोपाल सहित कई अन्य जिलों में कल रात से तेज बारिष हो रही है। मौसम विभाग ने आज और कल जबलपुर, छतरपुर, भोपाल सहित 11 जिलों में भारी बारिष का रेड अलर्ट जारी किया है। भोपाल षहर में अब तक 36 इंच बारिष हो चुकी है। कोलार डेम का एक गेट खोला गया है। साथ ही जबलपुर के बरगी, टीकमगढ़ के बासुजारा, डिंडौरी के बिलगांव बांध के गेट भी खोले गए हैं। प्रदेष में कुल मिलाकर अबतक औसत से अधिक बारिष हो चुकी है। सिवनी में सर्वाधिक बारिष हुई है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक तेज बारिष होने के आसार जताए हैं।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 6:14 अपराह्न
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिष का रेड अलर्ट जारी किया
