अगस्त 2, 2024 6:14 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिष का रेड अलर्ट जारी किया

प्रदेश में भारी बारिष का दौर जारी है। भोपाल सहित कई अन्य जिलों में कल रात से तेज बारिष हो रही है। मौसम विभाग ने आज और कल जबलपुरछतरपुरभोपाल सहित 11 जिलों में भारी बारिष का रेड अलर्ट जारी किया है। भोपाल षहर में अब तक 36 इंच बारिष हो चुकी है। कोलार डेम का एक गेट खोला गया है। साथ ही जबलपुर के बरगीटीकमगढ़ के बासुजाराडिंडौरी के बिलगांव बांध के गेट भी खोले गए हैं। प्रदेष में कुल मिलाकर अबतक औसत से अधिक बारिष हो चुकी है। सिवनी में सर्वाधिक बारिष हुई है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक तेज बारिष होने के आसार जताए हैं।