मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2024 3:36 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

दक्षिण पष्चिम मॉनसून प्रदेश के आलीराजपुरबड़वानीधारखरगोनसीधीसिंगरौलीइंदौरउज्जैन,देवासभोपालरायसेननर्मदापुरम में प्रवेश कर गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भोपालबैतूलखरगोनबड़वानीआलीराजपुरछिंदवाड़ासिवनीबालाघाट और पांडूरना सहित कुछ अन्य जिलों में तेज वर्षा की संभावना जताई है। इसके अलावा 47 जिलों के लिये बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कल भी कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला