दक्षिण पष्चिम मॉनसून प्रदेश के आलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, सीधी, सिंगरौली, इंदौर, उज्जैन,देवास, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम में प्रवेश कर गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भोपाल, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांडूरना सहित कुछ अन्य जिलों में तेज वर्षा की संभावना जताई है। इसके अलावा 47 जिलों के लिये बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कल भी कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई।
Site Admin | जून 24, 2024 3:36 अपराह्न
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
