प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बलरामपुर, मथुरा, अमरोहा, फर्रूखाबाद और पीलीभीत समेत अन्य जनपदों में बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 171 दशमलव दो मिलीमीटर बारिश औरैया में दर्ज की गई। प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मुरादाबाद और बरेली समेत 36 जिलों के लिये कल बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सीतापुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत 22 जनपदों के लिये बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जना के साथ की बिजली गिरने की आशंका है। साथ ही पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।
Site Admin | जून 29, 2024 8:04 अपराह्न
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ यलो अलर्ट भी जारी किया है
