अक्टूबर 8, 2025 1:54 अपराह्न

printer

 मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों, कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की

 मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों, कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में केरल, माहे, कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी ऐसी ही स्थिति बने रह सकती है। मौसम विभाग ने कल तक बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।