मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2023 9:27 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित अन्य इलाकों में अगले दो दिन में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित अन्य इलाकों में अगले दो दिन में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। इस बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल हुई बारिश से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। जगह-जगह हुए जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें मशीनों द्वारा जल निकासी करा रही है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा राज्य स्तर पर राहत और बचाव कार्य के लिये टोल-फ्री नंबर 1070 संचालित किया गया है, जिस पर लोगों को जानकारी दी जा रही है।

राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कहीं भी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर नहीं है। हालांकि शारदा नदी पलियाकलां में दशमलव पांच शून्य के अन्तर्गत बह रही है और रामगंगा नदी मुरादाबाद में बढ़ाव की ओर है, जिसकी लगातार निगरानी की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि आज छह जिले प्रदेश के ऐसे है रेड अलर्ट है जहां पर लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी और गोण्डा। इन छह जिलों के लिये रेड अलर्ट दिया गया है और 4 जिले प्रदेश के हरदोई, लखनऊ, बस्ती और सिद्धार्थनगर ये चार जिले ऐसे है, जिनमें औरेंज अलर्ट है। बाकी जिले येलो या ग्रीन अलर्ट में है। सभी तटबंध सुरक्षित है। लगातार सिंचाई विभाग के अधिकारी दौरा कर रहे है ओर वहां पर सुनिश्चित कर रहे है कि कोई भी तटबंध ब्रीच न होने पाये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को राहत कार्यो हेतु जनपदों में प्री डिप्लॉय कर दिया गया है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अतिवृष्टि आकाशीय बिजली और डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किये जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।