मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 7:43 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भीषण लू जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया

मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भीषण लू जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग का कहना है कि इसी प्रकार की स्थिति शुक्रवार तक भारत के दक्षिणी हिस्सों में बने रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान महाराष्‍ट्र, रायलसीमा, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तथा रविवार तक मध्‍य भारत में लू की स्थिति बने रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने गांगेय पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, उत्‍तरी ओडिशा और रायलसीमा में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम जारी रहेगा। पूर्वोत्‍तर भारत में आज आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने के साथ तेज बारिश होने की आशंका है। इस महीने की तीन तारीख से छह तारीख तक जम्मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

इस बीच मौसम विभाग ने दिल्‍ली में कल तक दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज का अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।