मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 8:20 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने पश्चिमोत्‍तर भारत में कल से भीषण गर्मी की आशंका जताई है

मौसम विभाग ने पश्चिमोत्‍तर भारत में कल से भीषण गर्मी की आशंका जताई है। विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिन के दौरान पूर्व और मध्‍य-पूर्व भारत, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तर-पूर्व मध्‍य प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी।

 

मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के दौरान महाराष्‍ट्र, तटीय तथा उत्‍तर भीतरी कर्नाटक में भारी से अत्‍यधिक भारी वर्षा का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ आर के जेनामणि ने आकाशवाणी को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, दक्षिण महाराष्‍ट्र, दक्षिण कोंकण और तेलंगाना में निरंतर आगे बढ रहा है। इसके अलावा दक्षिण छत्‍तीसगढ, दक्षिण ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में आज मॉनसून आगे बढा है। उन्‍होंने कहा कि अगले तीन दिन के लिए मध्‍य महाराष्‍ट्र सहित देश के दक्षिणी हिस्‍से में जारी वर्षा की ऑरेंज और रेड स्‍तर की चेतावनी जारी की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला