मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बागेश्वर जिले में कल भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
इस बीच, आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाए हैं। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की भी ख़बर है। राज्य में करीब पचास मोटर मार्ग आवागमन के लिए अवरूद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही जारी है।