मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज़ बारिश का अनुमान व्यक्त किया

 
 
मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्‍थान और गुजरात में मूसलाधार बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्‍थान, कोंकण, गोवा और मध्‍य महाराष्‍ट्र में कुछ स्‍थानों पर आज बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अनेक स्‍थानों पर तेज वर्षा का अनुमान है। उधर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के हिमालय के तटवर्ती क्षेत्रों, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, करईकल और उत्‍तराखंड में भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं। 
 
इस बीच, मौसम विभाग का कहना है कि तटीय आंध्रप्रदेश और दक्षिण-मध्‍य कर्नाटक में कुछ स्‍थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है।