मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति की भी संभावना व्यक्त की है। इसके अलावा, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति की उम्मीद जताई है।
संवाददाताओं से बात करते हुए मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और पश्चिमी हवाएँ दिल्ली पहुँच चुकी हैं और विक्षोभ के आगे बढ़ने के दो दिन बाद तापमान में गिरावट आएगी।