मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, गिलगिट, बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद में कल ठंड और शीत लहर का अनुमान व्यक्त किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ में भी कल शीत लहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कल कुछेक जगहों पर रात और तडके घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने कहा है कि देश के मध्यवर्ती और पूर्वी क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिन तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। पश्चिमी क्षेत्रों में भी अगले पांच दिनों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मन्नार की खाडी और आसपास के कोमोरिन क्षेत्र में तथा दक्षिण पूर्व बंगाल की खाडी और श्रीलंका के तट के आसपास तेज हवाएं चलने का अनुमान है। विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि इन क्षेत्रों में समुद्र में न उतरे।
इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, दिल्ली आने वाली करीब 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों में रानीखेत एक्सप्रेस, पूजा एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस और अंडमान एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी संबंधित ट्रेनों में चढ़ने से पहले उनकी नवीनतम स्थिति की जांच कर लें।