मौसम विभाग ने देश के मध्य और पश्चिमोत्तर क्षेत्रों में अगले चार-पांच दिनों में तापमान बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है। राजस्थान सहित इन क्षेत्रों में इस महीने की 16 तारीख से तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि आज जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है वहां गर्मी की स्थिति सामान्य है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और दक्षिण ओडिशा में सामान्य तापमान दर्ज किया गया।
श्री जेनामणि ने बताया कि तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तरी आंध्र प्रदेश में गरज के साथ वर्षा और आंधी की संभावना है। तमिलनाडु और केरल सहित पश्चिम बंगाल और दक्षिण पूर्व प्रायद्वीपीय क्षेत्रों के कुछ भागों में आंधी के साथ-साथ भारी वर्षा हो सकती है।