मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 5, 2024 11:27 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों के लिए गर्म हवाये चलने की संभावना व्‍यक्‍त की है

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों के लिए गर्म हवाये चलने की संभावना व्‍यक्‍त की है। कर्नाटक के उत्तरी क्षेत्रों, ओडिसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, यनम और रायलसीमा में कल तक गर्म हवाये चलने की आशंका है। रविवार तक देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तेज बारिश और तूफान जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अरूणाचल प्रदेश में रविवार तक बहुत तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। असम और मेघालय में आज कुछ स्‍थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान है। वहीं असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले कुछ दिन हल्‍की से मध्‍यम बारिश की संभावना है।

केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, कर्नाटक, कोंकण और गोआ में सोमवार तक गर्म और उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना है। वहीं दिल्‍ली में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथे छुट-पुट बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।