मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 30, 2024 1:29 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में फिर से तेज वर्षा और तूफान की आशंका व्यक्त की

मौसम विभाग ने आज से देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में फिर से तेज वर्षा और तूफान की आशंका व्यक्त  की है। पश्चिमोत्तर भारत में भी कल तक हल्की से मध्यम वर्षा तथा आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की गई है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी कुछ जगहों पर भारी वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड और बिहार में भी हल्की वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज कई स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।