मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल समेत देश के दक्षिणी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। उत्तर पूर्वी राज्यों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज बारिश की संभावना है।
गोवा और मध्य महाराष्ट्र सहित देश के पश्चिमी हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है। बिहार, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में आज गरज के बारिश होने की संभावना है।