मई 6, 2025 1:44 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के कुछ स्‍थानों पर तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने आज अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में कुछ स्‍थानों पर तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों, यनम, केरल और माहे में भी कल तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है। जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्तिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में इस सप्‍ताह तेज हवाएं चलने और मध्‍यम वर्षा होने का अनुमान है।

 

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 दिनों तक गुजरात और राजस्थान में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी गरज और बिजली के साथ इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा और देश के उत्तर-पश्चिमी भागों के मैदानी इलाकों में धूल भरी हवाओं के साथ मध्यम बारिश जारी रहेगी। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा कि अगले 7 दिनों तक दिल्ली और देश के अन्य उत्तर-पश्चिमी भागों में लू की स्थिति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम बना रहेगा।