जून 17, 2025 4:14 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने सौराष्‍ट्र और कच्‍छ क्षेत्र में आज तेज से बहुत तेज वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। सौराष्‍ट्र, कच्‍छ, पश्‍चिम बंगाल, ओडिसा, बिहार, झारखण्‍ड और देश के कुछ अन्‍य भागों में भी आंधी के साथ बहुत तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, झारखंड, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में गरज के साथ बारिश होने और बिजली चमकने की आशंका है।

इस बीच, दिल्‍ली-एनसीआर क्षेत्र में आज तीसरे पहर कुछ स्‍थानों पर वर्षा होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। नौएडा और गुरूग्राम के कुछ हिस्‍सों में तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक दिल्‍ली-एनसीआर और हरियाणा, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में हल्‍की से सामान्‍य वर्षा होने और आंधी चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।