मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है।
उधर गुजरात और कर्नाटक के भीतरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गर्म और उमस भरी स्थिति रहने की संभावना जताई गई है, जो अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रह सकता है।
विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान देश उत्तर-पश्चिम भाग में अधिकतम तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है इस क्षेत्र में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।