अक्टूबर 5, 2025 9:02 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, पंजाब और उत्तराखंड में कल अत्‍यधिक वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की है। इसके अलावा गरज के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है। त्रिपुरा, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है। विभाग ने पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, केरल, माहे, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में कल गरज के साथ वर्षा और बिजली गिरने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला