मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 21, 2025 10:04 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में जताया बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने आने वाले पाँच दिनों में दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। कोलकाता स्थित मौसम विभाग ने आकाशवाणी को बताया कि सोमवार से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश तथा उत्तर बंगाल के जिलों में भी वर्षा होने की संभावना है।

निम्न दाब के कारण चक्रवाती वर्षा हो रही है। पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण 24 घंटों में निम्न दाब क्षेत्र में बदल जाएगा। 25 सितंबर को पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है।