मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2025 7:04 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीप पर अगले तीन से चार दिनों में बारिश के बढ़ने की संभावना व्यक्त की

मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीप पर अगले तीन से चार दिनों में बारिश के बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिेनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।  इस बीच लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में आज तेज़ हवाओं और गरज के साथ बारिश  की संभावना है।

 

देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश जारी रहेगी।