मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 23, 2025 1:57 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने दक्षिण कोंकण, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों, मध्‍य महाराष्‍ट्र तथा गोआ में तेज बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने दक्षिण कोंकण, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों, मध्‍य महाराष्‍ट्र तथा गोआ में तेज बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि दक्षिण कोंकण-गोआ तट से दूर पूर्व मध्‍य अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गोआ तट के पास बना हुआ है और इसके और गहरे दबाव में बदलने का अनुमान है। उन्‍होंने कहा कि सभी परिस्थितियां केरल में अगले दो से तीन दिन में मॉनसून की शुरूआत के लिए उपयुक्‍त हैं।

 

इस बीच पश्चिम राजस्‍थान में दो से तीन दिन तक तेज गर्मी की संभावना है। यहां धूलभरी आंधी की भी आशंका है। इस बीच आज दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आंधी, तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ हल्‍की बारिश से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला