मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 12, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारि‍श का अनुमान जताया है। इसके अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी अगले तीन दिनों में भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि आज गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में लू चलने की संभावना है जबकि ओडिशा और विदर्भ में अगले दो दिनों में गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।

 

मौसम विभाग ने दक्षिण केरल तट के साथ-साथ निकटवर्ती लक्षद्वीप, मालदीव के कुछ क्षेत्रों, कोमोरिन और मन्नार की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को कल तक इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।