मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले पांच दिनों तेज वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में हुई बारिश से कई भागों में बाढ़ आ गई है। इससे पहले भी राज्य में वर्षा से सड़कों को क्षति पहुंची थी। रेल यातायात प्रभावित हुआ था और फसलों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा था। मौसम विभाग ने कल जयशंकर भूपालपल्ली और मुलुगू जिलों में ऑरेंज अलर्ट और राज्य के अधिकतर भागों में सोमवार तक तेज वर्षा की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया।
Site Admin | सितम्बर 6, 2024 8:40 पूर्वाह्न
मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले पांच दिनों तेज वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
