सितम्बर 6, 2024 8:40 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले पांच दिनों तेज वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले पांच दिनों तेज वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्‍य में हुई बारिश से कई भागों में बाढ़ आ गई है। इससे पहले भी राज्‍य में वर्षा से सड़कों को क्षति पहुंची थी। रेल यातायात प्रभावित हुआ था और फसलों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा था। मौसम विभाग ने कल जयशंकर भूपालपल्‍ली और मुलुगू जिलों में ऑरेंज अलर्ट और राज्‍य के अधिकतर भागों में सोमवार तक तेज वर्षा की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया।