अक्टूबर 10, 2024 8:49 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने तेलंगाना के 27 जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज वर्षा का एलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने आज तेलंगाना के 27 जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज वर्षा का एलर्ट जारी किया है। राज्‍य के अधिकांश भागों में भारी वर्षा के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद शहर के अलावा आदिलाबाद, कुमारम, भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, निजामाबाद, जगतियाल, राजन्‍ना सरसिल्‍ला, करीमनगर और पेड्डापल्‍ली जिलों में वर्षा होने का अनुमान है।