मई 3, 2025 7:40 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने तेलंगाना के 20 जिलों में बुधवार तक येलो अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने तेलंगाना के 20 जिलों में बुधवार तक आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है।  विभाग ने कहा है कि राज्‍य के कई भागों में मौसम के उतार-चढाव की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने कुमुरम भीम आसिफाबाद, मंचीरियल, करीबनगर, पेद्दापल्‍ली, जयशंकर भूपालपल्‍ली, मुल्‍लगू और हैदराबाद सहित अन्‍य जिलों में अलग-अलग स्‍थानों पर बिजली चमकने और तेज हवा के साथ तूफान की चेतावनी दी है।