मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर कल बहुत तेज वर्षा का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। अगले 2-3 दिन के दौरान केरल और माहे में भी तेज वर्षा की सम्भावना है। छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और उत्तर प्रदेश में कल शीत लहर की स्थिति रहेगी।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक आज रात 8 बजे 384 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में चरणबद्ध कार्रवाई योजना – ग्रैप के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।