मौसम विभाग ने कल तक तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर और अगले दो दिनों के दौरान कोंकण तथा गोवा में अत्यधिक तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने 25 और 26 सितंबर के दौरान असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बहुत तेज वर्षा की भी आशंका जताई है। केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा, तेलंगाना, दक्षिण कर्नाटक और उत्तरी कर्नाटक में कल तक तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा की भी संभावना व्यक्त की है।