मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 1, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने जुलाई में पूरे भारत में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने जुलाई में देश में औसत वर्षा सामान्य से अधिक रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्‍टर मृत्‍युंजय महापात्र ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि देश के अधिकतर हिस्‍सों में सामान्‍य से अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्‍होंने कहा कि जुलाई में पूर्वोत्‍तर और पूर्व के अधिकतर हिस्‍सों तथा सुदूर दक्षिण के प्रायद्वीपीय क्षेत्रों और पश्चिमोत्‍तर भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्‍य से कम बारिश हो सकती है।

 

केरल में मॉनसून सामान्‍य तिथि 1 जून से पहले ही 24 मई को दस्‍तक दे चुका है। 17 वर्षों के बाद मॉनसून का निर्धारित समय से पहले आगमन हुआ है। दक्षिण पश्चिम मॉनसून अपनी सामान्‍य तिथि से 9 दिन पहले 29 जून को पूरे देश में पहुंच गया है। डॉक्‍टर महापात्रा ने कहा कि इस वर्ष जून महीने में कुल मिलाकर 180 मिलीमीटर बारिश हुई। यह 165.3 मिलीमीटर के सामान्‍य स्तर से अधिक है। लेकिन पूर्वोत्‍तर भारत में सामान्‍य से कम सिर्फ 272.9 मिलीमीटर वर्षा हुई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला