मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात दितवाह के कारण पुद्दुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अरक्कोणम से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 60 सदस्यों वाला दल आज पुद्दुचेरी पहुँचा और ज़िला अधिकारी के साथ चर्चा की। इस दल को तटीय और नदी क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया जाएगा। एक दल कराइक्काल भी भेजा गया है। ज़िला अधिकारी ने बताया कि चक्रवात दितवाह के कारण 20 सेंटीमीटर तक वर्षा होने का अनुमान है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए, 312 अस्थायी राहत शिविर बनाए गए हैं। राजस्व, पुलिस, अग्निशमन और बचाव सेवाएँ, लोक निर्माण और मत्स्य पालन विभागों सहित विभिन्न विभागों के 16 आपातकालीन दल गठित किए गए हैं।
एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जनता सहायता के लिए 112, 1070 या 1077 पर संपर्क कर सकती है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अगले दो दिनों तक अनावश्यक बाहर न निकलें और आवश्यक वस्तुओं का भण्डारण बनाए रखें।