मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के पीर पंजाल रेंज और कश्मीर संभाग के ऊंचे इलाकों में आज से 20 अप्रैल तक भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तथा जम्मू-कश्मीर के मध्य और ऊंचे इलाकों की अन्य प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है।
कई स्थानों पर तेज आंधी या गरज के साथ वर्षा हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की भी संभावना है। किसानों को आज से 21 अप्रैल की दोपहर तक कृषि कार्यों से बचने की सलाह दी गई है।