मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में 3 मार्च तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने कहा है कि दो और तीन मार्च तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार साधना दर्रा, राजदान दर्रा सोनमर्ग-ज़ोजिला-गुमरी धुरी, मुगल रोड, सिंथन पास और पहाड़ी जिलों में यातायात में अस्थायी व्यवधान आ सकता है।
पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा को टाल दें तथा प्रशासन और यातायात सलाह का पालन करें।
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों को स्थगित कर दें। परामर्श में यह भी कहा गया है कि ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की भी संभावना है।