मौसम विभाग ने कल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर का अनुमान व्यक्त किया है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और देश के पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि 11 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि आज उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं होगी। दिल्ली में कल सुबह न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा सकती है।