मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज हल्की वर्षा और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन गरज के साथ बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भी कल बारिश या बर्फबारी का अनुमान है।
अगले तीन दिन में उत्तर-पश्चिमी इलाक़ों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। अगले तीन दिन तक पूर्वी और मध्यवर्ती हिस्से में न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।