मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कल दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और चंडीगढ़ में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी घना कोहरा छाया रहेगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में शीत लहर की आशंका है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और पश्चिमी राजस्थान में गरज के साथ तेज हवाओं का अनुमान है।
वहीं, देश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के कारण कई रेलगाडि़यों का परिचालन बाधित हुआ है। भारतीय रेलवे के अनुसार, 28 रेलगाडि़यां तीन घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि स्टेशन पहुंचने से पहले रेलगाडि़यों की स्थिति जांच लें।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज रात 8 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक तीन सौ 72 दर्ज किया गया।