मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि देश के पूर्वी हिस्सों, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि ने बताया कि गुजरात में भी कल से शनिवार तक तेज बारिश हो सकती है।