मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का अनुमान व्यक्त किया है। आज से 22 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम गर्म और आर्द्र बना रहेगा, वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। 22 अगस्त को जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, कठुआ और सांबा में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। 23 से 26 अगस्त के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इससे जम्मू, रियासी, उधमपुर, सांबा, कठुआ, राजौरी, अनंतनाग और कुलगाम जिले प्रभावित रहेंगे। पुंछ, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है। 27 से 30 अगस्त तक, मौसम फिर से गर्म और उमस भरा होने की संभावना है। यात्रियों, पर्यटकों और परिवहनकर्ताओं को तेज बारिश के दौरान पहाड़ी रास्तों से बचने की सलाह दी गई है।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 2:02 अपराह्न
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए मूसलाधार बारिश और बाढ़ का अनुमान व्यक्त किया
