जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने लोगों को धूप से बचने और पर्याप्त तरल पदार्थ लेते रहने का आग्रह किया है। केंद्र शासित प्रदेश में अगले पांच दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने की आशंका है। इन पांच दिनों में पर्वतीय जिलों में भी मौसम गर्म और खुश्क बना रहेगा। आमतौर पर 28 मई तक मौसम खुश्क रहने का अनुमान है। क्षेत्र में रात का तापमान भी बढ़ने की आशंका है। लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
Site Admin | मई 24, 2024 2:01 अपराह्न
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहने की आशंका जताई
