मौसम विभाग ने कल आंध्र प्रदेश, तटीय केरल, माहे, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में अत्यधिक तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी कल तक हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है। इस बीच केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक के निकटवर्ती समुद्री क्षेत्र में तूफान आने की भी संभावना जताई गई है।