मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल 15 सितंबर को एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। भारी वर्षा का मुख्य केन्द्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार एक गहरा अवदाब पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर स्थित है, जो लगातार आगे बढ़ रहा है। इस अवदाब के आगामी अड़तालीस घंटों में छत्तीसगढ़ में पहुंचने की संभावना है। इसके असर से कल प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 7:20 अपराह्न | CHHATTISGARH MAUSAM
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल 15 सितंबर को एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी
