मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है। उत्तर पश्चिम, उत्तरप्रदेश के ऊपर बनी द्रोणिका के चलते कल प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। राजधानी रायपुर में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जशपुर, रायगढ़, सरगुजा, कोरबा सहित कुछ जिलों में आज शाम तेज हवाएं
चलने की चेतावनी दी है। इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के भाड़ी और पनकोटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार ग्रामीण झुलस गए। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों का इलाज गौरेला के जिला चिकित्सालय में चल रहा है।