मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 7:48 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने गुजरात में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने आज गुजरात में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि आज सौराष्ट्र और कच्छ में मूसलाधार वर्षा और कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है। साथ ही अगले दो से तीन दिनों तक महाराष्ट्र और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक वर्षा का अनुमान है। इस महीने की 22 तारीख तक बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा में भी तेज वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवा चलने की संभावना है।