मौसम विभाग ने कल तक गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के पूर्वी क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। कोंकण और गोवा में आज तेज वर्षा होगी वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और ओडिशा में कल भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के साथ-साथ अगले छह दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच, दक्षिण भारत में, इस महीने की 10 तारीख तक केरल, माहे, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में इसी तरह मौसम की स्थिति बनी रहेगी। विभाग ने आज झारखंड, बिहार और अगले छह दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
Site Admin | सितम्बर 7, 2024 8:35 पूर्वाह्न
मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के पूर्वी क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की
