मौसम विभाग ने गुजरात तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कल मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आंध्रप्रदेश, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरि, कराईकल और मध्यप्रदेश में अगले दो दिन के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया है।
इस बीच, छत्तीसगढ, राजस्थान, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले दो से तीन दिन तक आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने के आसार हैं।