अगस्त 27, 2024 1:55 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने आज गुजरात के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राजस्थान पर बने उच्‍च दबाव के कारण पूरे गुजरात में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी जलजमाव हो गया है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और नवसारी जलभराव के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। राज्य में 75 से अधिक बांध लबालब हैं, जबकि 45 से अधिक को हाई अलर्ट पर रखा गया है।