मौसम विभाग ने कल तक गुजरात और राजस्थान में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर भी कल तक अत्यधिक तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। पश्चिमी राजस्थान में कल तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कोंकण तथा गोवा के अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटों में तेज बारिश दर्ज की गई है। इस महीने की 8, 11 और 12 तारीख को असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोतर क्षेत्र के अधिकतर स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 10 और 11 सितम्बर को तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्र और सिक्किम में अगले सात दिनों के दौरान और इस महीने की आठ से दस तारीख तक बिहार में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।