मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 6:08 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून के आगमन की पुष्टि कर दी है

मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून के आगमन की पुष्टि कर दी है।  यह पहले के अनुमान से एक दिन पहले ही पहुंच गया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से मॉनसून पूर्व की भारी बारिश हो रही है। केरल के सभी 14 जिले अलर्ट पर हैं। अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम में ऑरेंज अलर्ट है, अन्य सभी जिले येलो अलर्ट पर हैं।

बारिश जारी रहने के कारण तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम समेत कई जिलों में गंभीर जलभराव की खबरें हैं। प्रभावित इलाकों में राहत शिविर खोले गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। प्रमुख नदियों में जलस्तर में वृद्धि हो रही है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।