मौसम विभाग ने कल तक केरल में अत्यधिक तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आज मूसलाधार वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
24 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है। अगले 7 दिन तक पूर्वोत्तर भारत के कई स्थानों पर गरज और चमक के साथ मध्यम वर्षा जारी रहेगी।
इस बीच, विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में, अगले पांच दिन तक बादल छाए रहने और गरज तथा चमक के साथ हल्की वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।