मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 1:53 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने केरल के सात जिलों में मूसलाधार वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने केरल के सात जिलों में मूसलाधार वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के एर्नाकुलम, इडुक्‍की, त्रिशूर, कोझीकोड, वायनाड, कन्‍नूर और कासरगौड जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पांच अन्‍य जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

 

इसे देखते हुए इडुक्‍की जिला प्रशासन ने कहा है कि एहतियात के तौर पर पम्‍बला बांध का गेट खोलकर एक हजार क्‍यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। पेरियार नदी के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। बांध के डूब क्षेत्रों में भारी वर्षा होने से जलस्‍तर तेजी से बढ़कर खतरे के निशान पर पहुंच गया है।